बीच सड़क पर छाती पीट-पीट कर रोने लगा शख्स, बोला- हाय...Meri Sweetie का मोबाइल ले गए लुटेरे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 03:18 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर (Kanpur) जिले के उत्तरीपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ई-रिक्शा (e-rickshaw) चालक बाइक सवार युवकों का पीछा करते हुए छाती पीट-पीटकर रोने लगा। इसी दौरान वह यह कहता हुआ नजर आया कि मेरा मोबाइल (Mobile) मेरी बीवी ने मुझे दिया था, लुटेरे ले भाग गए। कोई मुझे दिला दो। 

ये भी पढ़े...BUDGET 2023 में गरीबों को दी गई बड़ी राहत, अब एक साल तक मिलता रहेगा फ्री राशन

ई-रिक्शा चालक का मोबाइल ले फरार हुए चोर
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बिल्हौर क्षेत्र के उत्तरीपुरा गांव की है। जहां का श्री राम ई-रिक्शा चालक अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। इसी दौरान दो पल्सर सवार दो युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर ले गए। वहीं, जब तक की वह कुछ समझ पाता लुटेरे उसका मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गए। लेकिन इसके बाद भी ई-रिक्शा चालक ने हार नहीं मानी और काफी दूर तक बाइक सवार लुटेरों का पीछा करता रहा, लेकिन रास्ते में ही वह दोनों लुटेरे कहीं गायब हो गए। जिसके बाद ने वहीं, खड़े होकर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़े..
Budget 2023-24 Live: आयकर सीमा बढ़ाने की घोषणा, अब 7 लाख के इनकम पर नहीं देना होगा टैक्स...सिगरेट होगा महंगा
योगी सरकार में अपराधियों के हौसले पस्त, 70 बदमाशों ने एक साथ लगाई थाने में हाजिरी

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
पीड़ित ई-रिक्शा चालक रोते-रोते सिर्फ यह कहता हुआ नजर आया कि यह मोबाइल उसकी पत्नी ने उसे गिफ्ट किया है। उस की स्वीटी का मोबाइल लुटेरे ले गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जानकारी देते हुए बिल्हौर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। क्योंकि ना तो ई रिक्शा चालक लुटेरों का नंबर ठीक से पढ़ पाया और ना ही आसपास कोई CCTV कैमरा लगा है। फिर भी पुलिस आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। 

Content Editor

Harman Kaur