गुरुग्राम में दिया वारदात को अंजाम… गाजियाबाद में दी जान, जानिए शख्स की हैरान कर देने वाली दास्तां

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 08:30 AM (IST)

Ghaziabad News: गाजियाबाद के कौशांबी में अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में फरार गुरुग्राम के एक युवक ने मेट्रो स्टेशन से कथित रूप से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसके अनुसार मेट्रो स्टेशन के नीचे गिरते ही इस युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान आगरा के मूल निवासी गौरव शर्मा (30) के रूप में हुई जो फिलहाल गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-तीन में रह रहा था।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रांस हिंडन जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शुभम पटेल ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि गौरव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा गाजियाबाद पुलिस ने उसके बारे में जानने के लिए गुरुग्राम की डीएलएफ फेज-तीन पुलिस से संपर्क किया। गुरुग्राम पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने बताया कि गौरव शर्मा ने अपनी पत्नी लक्ष्मी (23) की हत्या कर दी थी और उसके खिलाफ पत्नी की हत्या के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पत्नी की हत्या के आरोप में फरार चल रहे युवक ने मेट्रो स्टेशन पर कूदकर की आत्महत्या
डीसीपी ने बताया कि तीन माह पहले ही आगरा से लक्ष्मी अपने पति गौरव के साथ रहने के लिए गुरुग्राम पहुंची थी। लक्ष्मी की हत्या के बारे में गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि गौरव ने धारदार हथियार से उसकी हत्या की और फिर पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वह गुरुग्राम से फरार हो गया पुलिस के अनुसार वह मेट्रो रेल से गाजियाबाद पहुंचा और कौशांबी में उतरकर प्लेटफार्म नंबर एक से छलांग लगा दी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके माता-पिता को सौंप दिया जाएगा। पटेल ने कहा कि माता-पिता से पूछताछ कर उसकी पत्नी की हत्या के कारण का पता लगाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static