मंदसौर की घटना कराने वाले जल्द होंगे बेनकाब: कलराज मिश्र

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 03:29 PM (IST)

देवरिया: केन्द्रीय लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई घटना की साजिश करने वाले जल्द ही बेनकाब होंगे। मिश्र ने यहां मंदसौर की घटना को दु:खद बताया। इस सम्बन्ध में वहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच का आदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जो भी उस कांड का दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो उसका भी प्रयास किया जाएगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री इस घटना पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। एक सवाल के जवाब में मिश्र ने कहा कि ऐसी घटनाओं के बाद अक्सर उसकी आंच आस-पास के शहरों को प्रभावित करती है।

मिश्र ने कहा कि आसपास के कुछ जिलों में घटनाएं सुनाई पड़ी हैं। जल्द ही इस पर विराम लगाकर उकसाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि गत 6 जून को मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों के आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने फायरिंग की थी जिसमें 6 किसानों की मृत्यु मौत हो गई थी।