मेनका गांधी ने सुलतानपुर को दिया सरकारी बसों का तोहफा, कहा- मेरे रहते नहीं चलेगी दबंगई

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 04:02 PM (IST)

सुलतानपुरः एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को सुलतानपुर पहुंचीं सांसद मेनका गांधी ने दो मार्गों के लिए सरकारी बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया। बता दें कि, अभी तक एक स्थानीय नेता की दबंगई के चलते इन रूटों पर सरकारी बस नहीं चलती थी।

इस मौके पर मेनका गांधी ने कहा कि धनपतगंज और इसौली के लोगों ने मुझसे बस चलाने की मांग की थी। मैंने वादा पूरा किया। आज दो बसें एक धनपतगंज और दूसरी बल्दीराय के लिए शुरू की गई है। कादीपुर का बस अड्डा जल्द अत्याधुनिक होगा। उन्होंने कहा कि मेरे रहते कोई दबंगई नहीं चलेगी। यह क्षेत्र मेरा और आप सबका है। मेनका गांधी ने कहा कि मुझे केवल 100 दिन हुआ है, लेकिन ऐसा लगता है कि मैंने एक साथ जीवन बिताया है।

इसके बाद मेनका गांधी महिला स्वास्थ्य से जुड़े एक कार्यक्रम में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने महिला जागरूकता के लिए काम करने वाली प्रतिभा सिंह को बड़ी सैनिट्री नैपकिन मशीन दिलवाई। इससे प्रतिदिन 20 हजार पैड का उत्पादन हो सकेगा। इससे जयसिंहपुर में महिलाओं को नि:शुल्क पैड मिल सकेगा। जिससे उन्हें सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारियों से बचाया जा सकेगा।

Deepika Rajput