अफसरों पर बरसीं मेनका गांधी, बोली- मुझे ना सुनने की आदत नहीं...

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 05:39 PM (IST)

सुलतानपुरः सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी 4 दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची। मेनका यहां पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची। इस दौरान एक प्राइमरी स्कूल को गोद लेने वाले जितेन्द्र श्रीवास्तव ने सांसद के सामने ही बीएसए की शिकायत की। तभी मेनका गांधी का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया। मेनका ने बीएसए संतोष सक्सेना की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुझे ना सुनने की आदत नहीं है। अगर कोई अधिकारी नहीं सुनता है तो उसे समझा दिया जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि जिन्होंने स्कूल गोद लिया है उनकी हर बात पर बीएसए 'हां' बोलें। मुझे ना सुनने की आदत भी नहीं है और ना बोलने की आदत भी नहीं है। जब तक प्रशासन ये बात न समझे, एक-एक को समझाना पड़ता है कि आप हर चीज पर 'हां' बोलेंगे। क्योंकि ये इनका देश नहीं है- हमारा देश है।

Tamanna Bhardwaj