बैठक के दौरान जब मेनका गांधी को आया गुस्सा, भरी सभा में SDO को जमकर सुनाई खरी-खोटी

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 01:50 PM (IST)

सुल्तानपुर(शरद कुमार): पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सासंद मेनका गांधी शनिवार से 2 दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर में हैं। इस दौरान मेनका गांधी ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें जिलाधिकारी समेत जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद थे।

जानकारी मुताबिक बैठक दौरान मेनका गांधी की नजर बिजली विभाग की शिकायतों पर पड़ी। जिसके बार उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने वहां मौजूद बिजली विभाग के एसडीओ को खड़ा कर जमकर लताड़ लगाई और खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने एसडीओ को अपने कार्यशैली में सुधार लाने की भी चेतावनी दे डाली। गांधी के गुस्से को देखकर बैठक में मौजूद अधिकारी सकते में आ गए।

मेनका गांधी ने कहा कि उनके पास 4000 से 5000 शिकायतें आती हैं, जिसमें सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली विभाग की होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम उनको शिकायत दूर करने का तरीका बताएंगे साथ ही साथ बिजली के बिल में सुधार से संबंधित कैम्प 8 अगस्त से लगेंगे और ट्रांसफॉर्मर कहां बदलने हैं इसकी लिस्ट हम बनवा रहे हैं जिसे हम दिल्ली से कराएंगे।

Anil Kapoor