UP Politics: अखिलेश यादव के करीबी मनीष जगन अग्रवाल फिर हो सकते हैं गिरफ्तार, ऋचा सिंह ने दर्ज कराई FIR

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 12:02 PM (IST)

लखनऊ: एक बार फिर से समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस बार पार्टी से निष्कासित महिला नेता डॉक्टर ऋचा सिंह के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी के मामले में प्रयागराज के शिवकुटी थाने में नामजद  केस दर्ज हुआ है। 

PunjabKesari
अखिलेश यादव और मनीष जगन अग्रवाल

बता दें कि मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354बी, 507, 509 और आईटी एक्ट की धारा 67 के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।  मिल रही जानकारी के अनुसार, एफआईआर दर्ज होने के उपरांत उनकी फिर से गिरफ्तारी हो सकती है। 

PunjabKesari
भाजपा नेता ऋचा राजपुत 

ऋचा सिंह ने अपनी एफआईआर में बताया



वहीं अब ऋचा सिंह ने अपनी एफआईआर में बताया है कि उन्हें मनीष जगन से जान का भी खतरा है। सपा नेता मनीष जगन ने अलग-अलग ट्वीट कर ऋचा सिंह के लिए अभद्र टिप्पणियां की थी। इसके अलावा उनके खिलाफ अमर्यादित व घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया। मनीष जगन अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए ऋचा को वैशाली की नगरवधू जैसे अपमानजनक शब्द लिखे थे। उन्होंने लिखा था कि ऐसी नगरवधुओं को गांव गिराव में चुलहट कहा जाता है।


 


अखिलेश के करीबी फिर जा सकते हैं जेल

यह कोई पहली बार नहीं है जब अखिलेश के करीबी और सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ कोई केस हुआ हो। इसके पहले भी इसी साल जनवरी माह में सोशल मीडिया पर अमर्यादित पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य समेत BJP के कई अन्य नेताओं के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया था।

PunjabKesari
जगन अग्रवाल के गिरफ्तारी के बाद डीजीपी ऑफिस पहुंचे थे अखिलेश

बीजेपी नेता ऋचा राजपूत ने मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मनीष जगन अग्रवाल को छुड़ाने के लिए अखिलेश यादव लखनऊ में डीजीपी ऑफिस पहुंच गए थे और इस दौरान उनकी पुलिस वालों से तीखी झड़प भी हुई थी। हालांकि बाद में मनीष जगन अग्रवाल को जमानत पर छोड़ा गया था


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static