#MannKiBaat: योगी ने कहा- कार्यक्रम ने देश के युवाओं को दिया नया मार्ग

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 12:30 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 'मन की बात' में समाज के विभिन्न वर्गों के मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम ने लोगों के दिल को छुआ है। देश के युवाओं, किसानों और महिलाओं को इस कार्यक्रम ने एक नया मार्ग दिया है।

PunjabKesariप्रधानमंत्री मोदी ने 51वीं बार देशवासियों से रेडियो के जरिए 'मन की बात' की बात की। पीएम इस कार्यक्रम के जरिए देश के आम लोग सरकार से सीधे जुड़ते हैं। पीएम मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम में किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर बोलने के लिए जनता से सुझाव भी मांगते हैं। ये साल 2018 का आखिरी 'मन की बात' कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर, 2014 को किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static