मनोज सिन्हा गाजीपुर में कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 01:04 PM (IST)

गाजीपुरः रेल राज्य मंत्री मनोज सिंन्हा बुधवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सुरक्षा से जुड़े तमाम योजनाओं का लोकार्पण तथा एक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि सिन्हा गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर छह मार्च को जहां रेल यात्रियों के सुविधाओं एवं सुरक्षा से जुड़े तमाम योजनाओं का लोकार्पण करेंगे वहीं एक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही गाजीपुर सिटी स्टेशन से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मऊ जन्शन पर बनने वाले वॉशिंग पिट कोचिंग टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि सिन्हा गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर निर्भया फण्ड के तहत सीसीटीवी सर्विलांस प्रणाली, कोचों में पानी भरने के लिए 650 मीटर लंबी हाइड्रेंट प्रणाली, प्लेटफार्मों पर कोच गाइडेंस प्रणाली का शुभारंभ करेंगे।

इसके बाद गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मऊ जन्शन पर बने कोचिंग टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे। सूत्रों ने बताया कि गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ बैरक, मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री, लिफ्ट एवं प्लेटफार्म संख्या 2/3 की सतह में सुधार कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वाराणसी सिटी - दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ भी करेंगे।  

 


 

Ruby