‘याचना नहीं अब रण होगा...अंजाम बड़ा भीषण होगा’, ऑपरेश सिंदूर को लेकर मनोज तिवारी ने गाया गाना - VIDEO
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 02:41 PM (IST)

Songs On Operation Sindoor: भोजपुरी जगत के मशहूर हिरो और भारतीय जनता पार्टी के सासंद मनोज तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर पर गाना रिलीज किया है। इसका संगीत सूरज विश्वकर्मा ने तैयार किया है और सुरभि तिवारी ने इसे प्रोड्यूस किया है जो हर हिंदुस्तानी के दिल को छू रही है।
30 लाख सैनिक के पीछे, 150 करोड़ हिंदुस्तानी,
— BJP LIVE (@BJPLive) May 19, 2025
नाप देंगे जब चाहेंगे, दुश्मन में कितना है पानी!
निशानी देख लो, ये निशानी…
कहानी हो गई है, शुरू कहानी!#OperationSindoor जारी है... 🇮🇳 pic.twitter.com/qPJZqa6m6z
आपको बता दें कि इस गाने को मनोज तिवारी ने गाया है और उन्होंने 3 दिन पहले एक पोस्टर शेयर करते हुए इस गाने की जानकारी दी थी। इस पोस्टर में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी भी नजर आ रही हैं।
इसके कैप्शन में लिखा गया था ‘सिंदूर की ललकार। वहीं आज यानी 19 मई को ‘सिंदूर की ललकार’ मनोज तिवारी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने को मनोज तिवारी ने गाया है।