Noida : NTPC कार्यालय पर धरना दे रहे कई किसान हुए बीमार, जिला अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2023 - 03:39 PM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा के सेक्टर-24 में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (NTPC) के कार्यालय पर धरना दे रहे कई किसान ठंड लगने के कारण बीमार हो गए। भारतीय किसान परिषद ने 35 लोगों के बीमार होने का दावा किया है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने किसानों के बीमार होने की पुष्टि की है, लेकिन संख्या की जानकारी नहीं दी।

भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि 24 गांवों के किसान सेक्टर-24 स्थित NTPC के मुख्य कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। उन्होंने दावा कि बीती रात 35 किसान ठंड लगने के कारण बीमार हो गए, इनमें सबसे ज्यादा महिलाएं हैं। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कुछ किसानों के बीमार होने की सूचना है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, उन्होंने बीमारों की संख्या नहीं बताई। उन्होंने कहा कि किसानों को धरना के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि 24 गांवों के किसान उन वादों पूरा किए जाने की मांग कर रहे हैं, जो वादे भूमि अधिग्रहण के समय किये गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि एनटीपीसी की तरफ से जमीन लेते समय कहा गया था कि शिक्षा, रोजगार, और स्वास्थ सुविधा एवं गांवों के लिए सड़क संपर्क बेहतर होगा जबकि आज स्थिति इसके विपरीत है।

ये भी पढ़ें....
ट्रक से बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, मां-बेटे की मौत; 6 घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा रानी बाजार के निकट एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को तालाब से बाहर निकलवा कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने कार सवार मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे में घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

 

Content Editor

Harman Kaur