कांशीराम की जयंती पर बसपा को झटका, 4 नेता सपा में शामिल

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 03:40 PM (IST)

लखनऊः दलितों के अधिकारों की लड़ाई के लिये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना करने वाले कांशीराम की जयंती के मौके पर रविवार को बुंदेलखंड में पार्टी के चार कद्दावर नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति आस्था व्यक्त करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में बसपा के पूर्व सांसद बलिहारी बाबू, पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं समन्वयक तिलक चंद अहिरवार,पूर्व विधायक फेरनलाल अहरवार और पूर्व विधायक अनिल अहिरवार ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता हासिल की।

अखिलेश ने कहा कि इन नेताओं के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर हम जातिगत जनगणना करवाएंगे। हम जातिगत जनगणना की मांग बच्चों के भविष्य को बेहतर करने के लिए कह रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static