यूपी विधानसभा में राष्ट्रगीत के सम्मान में खड़े नहीं हुए कई सदस्य, होगी जांच

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 09:56 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद राष्ट्रगीत के दौरान विपक्षी सदस्यों के अपने स्थान पर खड़े न होने का मामला सामने आया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य राकेश प्रताप सिंह ने विधानसभा में इस मामले को उठाया और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दोषी सदस्यों को चिह्नित करने की मांग की। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने भी इन सदस्यों को दंडित करने की आवश्यकता जताई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया।

सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग
विधानसभा में नियम 300 के तहत सपा सदस्य राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि जब मंगलवार को राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त हुआ और विधानसभा दोबारा 12:30 बजे शुरू हुई, तो वे सदन में प्रवेश कर ही रहे थे। राष्ट्रगीत के सम्मान में वे खड़े हो गए, लेकिन कुछ सदस्य अपने स्थान पर नहीं खड़े हुए। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोग संविधान की बात करते हैं, वे राष्ट्रगीत के दौरान खड़े नहीं हुए और कुछ सदस्य लॉबी में सोफे पर बैठे रहे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग करते हुए ऐसे सदस्यों को चिह्नित करने की बात की।

पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं को चिह्नित किया जाए'
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने इस व्यवहार को दुखद बताते हुए कहा कि राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का सम्मान संविधान के निर्माताओं ने किया है और यह हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने इस आचरण की निंदा करते हुए कहा कि जिन नेताओं ने संविधान का प्रदर्शन किया है, उन्हें इस प्रकार की गलतियाँ नहीं करनी चाहिए। खन्ना ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए ताकि भविष्य में ऐसा न हो। सपा के सदस्य अतुल प्रधान ने भी सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की मांग की और कहा कि यह कदम सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं के लिए जरूरी है, ताकि सभी को चिह्नित किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static