प्रयागराज: जर्जर घर का एक हिस्सा गिरने से मलबे में दबे कई लोग, 3 की मौत...8 लोग घायल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 04:06 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को एक मकान का आगे का हिस्सा गिरने से मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को चार चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
पुलिस के अनुसार यह हादसा प्रयागराज के मुठ्ठीगंज स्थित हटिया पुलिस चौकी के पास हुआ। इसमें पिछले दिनों हुयी तेज बारिश के बाद एक पुराने मकान का आगे का हिस्सा भरभरा कर गिर गया।
पुलिस ने इस घटना की सूचना मिलने पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर मलबा हटाने का काम शुरु कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक हटाये गये मलबे में दबे दो शव बरामद कर लिये गये हैं। पुलिस ने मलबा हटाने का काम अभी जारी होने के कारण हताहत हुए लोगों की संख्या में इजाफा होने की आशंका से इंकार नहीं किया है।
इस बीच लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार योगी ने प्रयागराज में मकान का छज्जा गिरने की घटना पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए दिवंगत लोगों की आत्मशांति की कामना कर शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का मुफ्त उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रयागराज के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
नाबालिग को मारता रहा साहिल, देखती रही दिल्ली, Swati Maliwal बोलीं- इतना डराने वाला केस कभी नहीं देखा

Recommended News
राष्ट्रपति मुर्मू चार से नौ जून तक सूरीनाम और सर्बिया के दौरे पर जाएगी, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल