गुरु रविदास के 644वां प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, कई VIP नेताओं ने किए दर्शन

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 01:12 PM (IST)

वाराणसी: गुरु रविदास जी का 644वां प्रकाश पर्व पूरा देश सदभावना के साथ मना रहा है। इसी क्रम में संत रविदास की जन्म स्थली में उनके आशिवार्दवाद लेने के लिए राजनीतिक की बड़ी बड़ी हस्तियां भी वाराणसी पहुंच रही है। वहीं केन्द्र सरकार  पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वाराणसी के सिर गोवर्धन में स्थित संत रविदास जी के जन्म स्थल पर स्थित मंदिर में दर्शन पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का प्रतिनिधि बनकर और उनका संदेश लेकर आशीर्वाद प्राप्त करने आया हूं मंदिर के लोगों का संदेश भी प्रधानमंत्री जी तक पहुंचाऊंगा। उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में संत रविदास जी के आशीर्वचन और कहे गए विचार प्रेरित करेगा।

बता दें कि रविदास की जन्म स्थली पर आज धर्मेंद्र प्रधान के अलावा प्रियंका गांधी अखिलेश यादव और अन्य वीआईपी पहुंच रहे है। वहीं मंदिर के महंत ने बताया कि इसे सियासत से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि संतो के शरण में भारत के सभी प्रबुद्ध जनों को जाना चाहिए यह अच्छी बात है सभी लोग संत के शरण में आते हैं। रविदास जी भारतीयता का भाईचारा का प्रेम का सौहार्द का जीता जागता एक विचार छोड़कर गए हैं। समाज के सभी लोग उसमें आना चाहिए समर्पित होना चाहिए। जो आ रहे हैं उनको भी मैं साधुवाद देता हूं। उन्होंने इस विचार और भारतीय विचार के प्रति उन्होंने भी अपना श्रद्धा प्रकट किया है। 

Content Writer

Ramkesh