मंजिल सैनी ने संभाला लखनऊ SSP का चार्ज, जानिए किस नाम से हैं ‘मशहूर’
punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2016 - 06:02 PM (IST)

लखनऊ: मंजिल सैनी के रूप में देश की आजादी के बाद से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) के पद पर पहली महिला अफसर की तैनाती आखिरकार हो गई है। ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) संवर्ग की अफसर मंजिल सैनी का शुमार पुलिस के तेजतर्रार अधिकारियों में होता है। बता दें आईपीएस मंजिल सैनी पर एक फिल्म भी बन रही है। इस फिल्म में उनकी भूमिका साउथ की सुपरस्टार ऐश्वर्या धवन निभा रही हैं।
सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जिले इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात मंजिल सैनी को सोमवार को लखनऊ की एसएसपी बनाया गया था। आजादी के बाद यह पहला मौका था जब आईपीएस अथवा प्रांतीय पुलिस सेवा(पीपीएस) की किसी महिला अफसर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। लेकिन, सोमवार रात में ही सुश्री सैनी के तबादले का आदेश आनन-फानन में निरस्त कर दिया गया जबकि लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय को हटाकर उनका नाम नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत अफसरों की सूची में रखा गया। इस आदेश को भी जारी हुए 24 घंटे नहीं हुए थे कि प्रशासन ने अपने आदेश में एक बार फिर संशोधन करते हुए मंजिल सैनी को ही लखनऊ की एस.एस.पी. बनाने का आदेश जारी कर दिया और, इस तरह लखनऊ को पहली महिला एसएसपी मिल गई है।
‘अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं जाएगा बख्शा’
चार्ज संभालते ही मंजिल सैनी ने कहा कि राजधानी में अपराध नियंत्रण उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। मंजिल ने कहा किसी भी मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।