शादी के 12 साल बाद मूल धर्म में वापस लौटी युवती

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 03:39 PM (IST)

अलीगढ़ः  करीब 12 साल पहले कथित तौर पर‘लव जेहाद’की शिकार एक युवती ने आज यहां वैदिक रीति रिवाज से अपने मूल धर्म में वापसी की। हिन्दू महासभा के प्रवक्ता अशोक पांडेय ने बताया कि 12 साल पहले वन्दना चौहान (30) ने धर्म परिवर्तन कर एक मुस्लिम युवक से विवाह किया था हालांकि धोखे से बनाया गया संबंध ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और युवती ने दोबारा अपने मूल धर्म में वापसी की। 

डॉ. पांडेय ने कहा कि वन्दना उर्फ सना कल उनके पास आई थी। युवती की आप बीती सुनकर उन्होंने महासभा में महासचिव पत्नी पूजा पांडे के साथ एसएसपी से मुलाकात की और वन्दना की तहरीर पर सिविल लाइन्स थाने में जेठ जमशेद खां, देवर जिया शरीफ खां, ससुर मोहम्मद शरीफ खां सास शहरबानों व पति शुएब शरीफ के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न, बलात्कार व धोखा देने की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। 

थाना सिविल लाइन्स के प्रभारी निरीक्षक जावेद खॉ ने पुष्टि करते हुए कहा कि धारा 376, धारा 420, धारा 504, धारा 506 व दहेज एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वन्दना उर्फ सना की तहरीर में उल्लेख किया गया है कि शुएब करीब 12 वर्ष पहले कबीर चौहान बनकर हिन्दू रीति रिवाज से शादी करके अपने मकान सईदवाडा बाबरीमंडी में ले गया।  

यहां सास ससुर पति जेठ ने वन्दना चौहान से नाम बदल कर सना शुएब करके मुस्लिम धर्म के अनुसार निकाह किया उसने दो पुत्रों को जन्म दिया है। शादी करने के बाद से उसके पति ससुर पति जेठ देवर आदि के उत्पीड़न की शिकार होती चली आ रही है। उसे विदेश में बेचने के लिए पासपोर्ट बनवा दिया है। उसका पति शुएब दूसरी शादी करना चाहता है जिसका विरोध किए जाने पर उसका कपडा जेवर छीन कर घर से निकाल दिया है। 

Ruby