शहीद CO देवेंद्र मिश्रा का पत्र वायरल, SO चौबेपुर विनय तिवारी की भूमिका को बताया था संदिग्ध

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 04:31 PM (IST)

कानपुर: सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे अभी भी लापता है। पुलिस ने अब उसके ऊपर ढाई लाख का ईनाम घोषित किया है। इस मामले में चौबेपुर थाना के एसओ विनय तिवारी समेत 4 अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। जिनपर आरोप हैं कि ये सभी हिस्ट्रीशीटर को सूचना लीक करते थे। 

वहीं इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है जिसे शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा ने तत्कालीन एसएसपी अनंत देव को लिखा था। पत्र में शहीद सीओ ने चौबेपुर थाना के एसओ विनय तिवारी के खिलाफ कई शिकायतें की थी जिसमें एक शिकायत एसओ और हत्यारोपी विकास दुबे के सम्बन्धों को लेकर थी। शिकायत के बावजूद भी एसओ विनय तिवारी ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। 


मामले की जांच की जाएगी: आईजी मोहित अग्रवाल
जब इस बारे में आईजी मोहित अग्रवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें मीडिया के माध्यम से ही इस बारे में जानकारी हुई है। हम उस फाइल को मंगा रहे हैं कि उस मामले में क्या कार्रवाई हुई है। पूरा प्रकरण जानने के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ajay kumar