गाजीपुर: अनंतनाग हमले में शहीद महेश कुशवाहा पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 12:34 PM (IST)

गाजीपुर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद महेश कुशवाहा का अंतिम संस्कार पूरे सैनिक सम्मान के साथ शुक्रवार को गाजीपुर में कर दिया गया। हजारों नम आखों के बीच शहीद के 5 वर्षीय पुत्र ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। जैतपुरा गांव में गंगा तट पर अंतिम संस्कार के दौरान शासन प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे। आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान महेश कुशवाहा का पार्थिव शरीर गुरुवार की देर रात गाजीपुर पहुंचा। गांव में शहीद का शव पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे। लोगों ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीद को नमन किया।

बाबतपुर एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही पार्थिव शरीर के साथ देर रात गाजीपुर पहुंचे। इस दौरान पूरे गांव में हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंज उठे। हजारों हाथों ने अपने जिले के लाल की शहादत पर फक्र जाहिर करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद को अंतिम सलामी दी गई। उल्लेखनीय है कि गाजीपुर के जैतपुरा गांव के रहने वाले महेश कुशवाहा पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे।

Anil Kapoor