जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में शहीद हुआ बुलंदशहर का जवान, गांव में छाया मातम

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 11:06 AM (IST)

बुलंदशहरः जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में बुलंदशहर का जवान शहीद हो गया। सोमवार सुबह सेना के जवानों पर आतंकवादियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में 17 जाट रेजिमेंट में तैनात नितिन शहीद हो गया। बताया जा रहा है मंगलवार को शहीद का शव गांव धनौरा पहुंचेगा।

जानकारी के अनुसार ककोड थाना क्षेत्र के गांव धनौरा निवासी रविन्द्र सिंह का 23 वर्षीय पुत्र नितिन चैधरी 2012 में सेना में भर्ती हुआ था। सोमवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आंतकवादियों ने सेना के कैम्प पर अचानक से हमला बोल दिया। हमले का जबाव देते हुए 17 जाट रेजिमेंट का जवान नितिन शहीद हो गया।

इस बात की सूचना सेना हेडक्वाटर ने नितिन के बड़े भाई को दी। सूचना मिलने के बाद नितिन के भाई ने अपने पिता रविन्द्र को जानकारी दी। नितिन के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में मातम का महौल है। गांव के सभी लोग उरी सेक्टर में शहीद हुए नितिन के शव का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि मंगलवार को शहीद का शव गांव धनौरा पहुंचेगा।

UP News की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-