UP के इस गांव के रहने वाले थे शहीद कमांडिंग ऑफिसर आशुतोष शर्मा, छाया मातम

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 03:55 PM (IST)

बुलंदशहरः जीवन भर देश की सुरक्षा में लगे और एक दिन उसी पर मर मिटने वाले वीरों से हमारा देश भरा हुआ है। ऐसे ही एक शहीद की जन्मस्थली है उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर। कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा मूल रूप से इसी जिले के निवासी थे।

शहीद कर्नल मुख्य रूप से जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के इलना परवान गांव के निवासी हैं। 15 साल पहले माता-पिता संग इनका पूरा परिवार बुलंदशहर छोड़ जयपुर में शिफ्ट हो गया था। इन्होंने अपनी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा नगर में स्थित DAV इंटर कॉलेज से की थी। यह खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पूरे गांव में मातम पसर गया है।

शहीद के चचेरे भाई चचेरे भाई सुनील ने बताया कि पैतृक गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने उन्हें एक पास जारी कर दिया है। इसकी मदद से वह पार्थिव शरीर को लेने के लिए जयपुर रवाना होंगे।

 

 

Author

Moulshree Tripathi