शाहजहांपुर महाविद्यालय में इंग्लिश की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल, 14 छात्र धराए

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 06:34 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक परीक्षा के दौरान शाहजहांपुर के महाविद्यालय में सामूहिक नकल करते 14 छात्रों को पकड़ा गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति केपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को विश्वविद्यालय द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वायड ने शाहजहांपुर जिले के सत्यपाल सिंह महाविद्यालय नवादा में अचानक छापा मारा। फ्लाइंग स्क्वायड ने देखा कि महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहे थे, जिस कक्षा में स्नातक की जनरल इंग्लिश की परीक्षा हो रही थी वहां सामूहिक नकल हो रही थी। कक्ष निरीक्षकों की तलाशी लेने पर, उनकी जेब से अंग्रेजी की नकल बरामद की गई। उन्होंने बताया कि नकल करते हुए 14 छात्रों को पकड़ा लिया।      

कुलपति सिंह ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड दल के सदस्य प्रोफेसर एसके तोमर, डॉ मदन लाल, डॉ रुचि द्विवेदी, डॉ कामिनी विश्वकर्मा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विद्यालय में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों से नकल बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शिक्षकों और 14 विद्यार्थियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में संबंधित महाविद्यालय प्रबंधन पर भी कार्रवाई होगी क्योंकि सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे और सामूहिक नकल होना गंभीर मामला है।

 

Content Writer

Umakant yadav