75 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, 17 सालों हो रहा कार्यक्रम का आयोजन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 11:14 AM (IST)

फर्रुखाबाद (दिलीप कटियार) : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सोमवार को सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें 75 जोड़ों का विवाह करवाया गया । सामूहिक विवाह में एकता और अखंडता को मजबूत होते देखा गया । ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि सभी जातियों के लोगों ने एक ही मंडप के नीचे एकत्रित होकर इस आयोजन में हिस्सा लिया। 

बता दें कि यह सामूहिक विवाह समारोह का 18 वां आयोजन था । इस समारोह के दौरान 75 जाड़े सामाजिक रीति-रिवाजों के तहत दांपत्य सूत्र में बंध गये । शहर के बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में इसका आयोजन किया गया ।  इस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डा. संजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल आदि मौजूद रहे । समारोह में आए सभी अतिथियों ने वर वधू को आर्शीवाद देते हुए उन पर पुष्प वर्षा भी की । 

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम का आयोजन  पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल अपनी पत्नी  पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के साथ मिलकर हर साल करवाते हैं । इस समारोह का आयोजन पूर्व एमएलसी अपने स्वर्गीय पिता विशन स्वरूप अग्रवाल की स्मृति में बीते 17 सालों से करवाते आ रहे हैं । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static