सामूहिक विवाह समारोहः आज 3500 जोड़ियां थामेंगी एक-दूजे का हाथ, बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे CM योगी

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 12:45 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी का अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक शादी का समारोह आयोजित करेगी। जिसमें 3500 जोड़ा एक-दूजे का हाथ थामेगा। श्रम विभाग की ओर से समारोह कराया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व श्रम मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य शामिल होंगे और जोड़ों को आशीर्वाद देंगे।

बता दें कि इसके साथ ही योगी सरकार की एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी। जिसके अंतर्गत प्रदेश में गरीब निर्धन परिवारों की बेटियों के हाथ पीले कराने का एक नया रिकॉर्ड भी बनेगा। गौरतलब है कि प्रदेश में निर्धन वर्ग का मनोबल बढ़ाने व उनकी बेटियों के विवाह के लिए मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की गई। योगी सरकार ने इस योजना के तहत अब तक प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक बेटियों का विवाह संपन्‍न कराया है।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi