कार्तिक पूर्णिमा पर तिगरी धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पूर्व MP ने हेलिकॉप्टर से की पुष्प वर्ष

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 06:39 PM (IST)

अमरोहा: अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद चौधरी कवर सिंह तंवर ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तिगरी धाम पर लगने वाले ऐतिहासिक गंगा स्नान मेले में आए श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की।

कवर सिंह तंवर ने तिगरी धाम मेले में आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया और उनसे अपील करते हुए कहा कि वह मेले में स्वच्छता बनाकर रखें। गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालु जल में किसी तरह का प्लास्टिक और अन्य वस्तु ना डालें। सदियों से चला आ रहा यह मेला हम सबके लिए आकर्षण का केंद्र है। बता दें कि, इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह और विधायक राजीव तरारा मौजूद रहे।

जानिए, क्या है मान्यता
कार्तिक पूर्णिमा के दिन इस जगह स्नान करने का बहुत महत्व है। मान्यता है कि महाभारत काल में जिन योद्धाओं की अकाल मृत्यु हुई थी, उनकी आत्मा की शांति के लिए यहां तर्पण किया गया था। इसलिए गंगा पार के इलाके का नाम गढ़ मुक्तेशवर पड़ा। हजारों वर्षों से परंपरागत तौर पर तिगरी धाम पर श्रद्धालु आकर स्नान करते हैं। इसके साथ ही वह अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण भी करते हैं।

 

Ajay kumar