लक्ष्मी पूजा पर्व पर कुशीनगर में भारी बवाल: चाकू बाजी में दो लोग गंभीर रूप से घायल, गांव में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 10:17 AM (IST)
कुशीनगर (अनुराग तिवारी ): कुशीनगर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब लक्ष्मी पूजा पंडाल में गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया जिसमें एक युवक ने दो लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस पूरी घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के भैंसहा गांव के कोटवा टोले का है जहां लक्ष्मी पूजा पंडाल सजाया गया था इसी दौरान गाना बजाने को लेकर आपसी कहासुनी हुई और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की एक युवक ने चाकू से हमला कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
चाकू बाजी की इस घटना में सुनील साहनी और संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाकूबाजी की इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले सुग्रीव चौहान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं इस पूरी घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है।

