Mahakumbh Fire: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, PM मोदी ने CM योगी को मिलाया फोन; ली घटना की जानकारी
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 08:01 PM (IST)
Lucknow/Prayagraj News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। योगी ने प्रधानमंत्री को सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुआ है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
CM योगी ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण
बता दें कि रविवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर फटने सेभीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, महाकुंभ टेंट सिटी के सेक्टर 19 में अगलगी की घटना हुई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर सीएम योगी आदित्यानथ ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बातकर घटना की जानकारी ली।
करीब 20 टेंट जलकर खाक
मिली जानकारी के अनुसार अगलगी में करीब 20 टेंट जलकर खाक हो गए हैं। प्राथमिक जानकारी से संकेत मिला है कि खाना पकाने वाले सिलेंडर के विस्फोट के कारण आग लगी है। महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो सिलेंडर फट गए, जिससे शिविरों में भीषण आग लग गई। इसके बाद अग्निशामक कर्मी और एनडीआरएफ की एक टीम ने आग पर काबू पाया।
NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची
रिपोर्टों के अनुसार, एक शिविर स्थल पर आग की लपटें उठीं, जिसने क्षेत्र में लगे कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने में अग्निशमन टीम की सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।