मथुरा: RSS कार्यालय पर हमला मामले में नामजद सहित 13 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 07:23 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा के गोविन्दनगर क्षेत्र में स्थित आरएसएस के कार्यालय पर किये गए हमले के मामले में पुलिस ने नामजद समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर ने आज यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना की पृष्ठ भूमि में सोमवार को एक किशोर ने आरएसएस के कार्यालय के बाहर पड़े सरिये को चोरी कर लिया था। स्वयं सेवकों ने चोरी में लिप्त किशोर को पुलिस को सौंप दिया था, जिसे बाद में छोड़ दिया गया था। उन्होंने बताया कि किशोर को पकड़ने के विरोध में उसके 40 से अधिक हिमायतियों ने मंगलवार को आरएसएस के कार्यालय पर पथराव कर दिया था, जिसमें दो स्वयंसेवक घायल गए थे। घटना की रिपोर्ट भाजपा के जिला महामंत्री राजू यादव ने गोविन्द नगर निवासी ए के खान, फिरोज, सलमान एवं 40-50 अन्य के खिलाफ धारा 147,148, 149, 452, 323 एव 336 आईपीसी में दर्ज कराया गया था।       

ग्रोवर ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अन्य हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Umakant yadav