मथुरा: ईंट भट्ठा पर काम करने वाले 3 मजदूरों की संदिग्ध हालात में मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 03:01 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब ईंट भट्ठा पर काम करने वाले तीन मजदूरों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं लोगों ने जहरीली शराब पीने से मौत होने की आशंका जताई है।

बता दें कि तीनों मजदूर झारखंड के धनबाद जिले के रहने वाले है। यहां नौहझील थाना क्षेत्र में स्थित ईंट भट्ठा पर काम करते थे। गुरुवार की सुबह दो मजदूर भट्ठा पर ही मृत अवस्था में मिले। तीसरे को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। 

मथुरा के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह पता चल सकेगी। मरने वालों में भीम पुत्र शरबत बाबरी (35 ) राजकुमार पुत्र शरबत बाबरी( 32 ) रूपचंद पुत्र सुरेंद्र बाबरी ( 30 ) के रूप में पहचान हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

Ramkesh