मथुरा में भीषण हादसा: राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक में घुसी कार, दंपति सहित 4 की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 10:24 AM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा के छाता कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक दंपति व उसकी पुत्री सहित 4 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
छाता कोतवाली प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के कुशरतगंज क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र अपने परिवार के सदस्यों के साथ गुड़गांव से घर जाने के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात छाता क्षेत्र में धर्मेंद्र की कार ने केडी मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में धर्मेंद्र, उनकी पत्नी लक्ष्मी, पुत्री मोहिनी व उनके एक रिश्तेदार की बेटी कुसुम की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें पूजा की हालत गंभीर बनी हुई है।