Mathura News: चामड़ माता मंदिर के पीछे चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 02:29 AM (IST)

Mathura News: मथुरा जिले के जैत थाना क्षेत्र की पुलिस ने चामड़ माता मन्दिर के पीछे लगभग 200 मीटर दूर जंगल में हथियार बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर चामड़ माता मन्दिर के पीछे जंगल में बनी एक कोठरी में संचालित हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये दो बदमाशों को धर दबोचा। पकड़ा गया बदमाश मनीष उर्फ मानवेन्द्र अलीगढ का निवासी है जबकि कमल उर्फ गुल्ला मथुरा का निवासी है। एक अन्य बदमाश अकरम पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया।

पुलिस अधीक्षक नगर डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि अवैध फैक्ट्री से 10 अदद छोटे बड़े तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 303 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक इकनाली बंदूक, 10 जिंदा कारतूस 315 बोर, 13 जिंदा कारतूस 12 बोर, तीन खोखा कारतूस 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर अधबना एवं हथियार बनाने के उपकरण मय भट्ठी बरामद किया गया है।

Content Editor

Mamta Yadav