मथुरा में अक्षय तृतीया पर ठाकुर के वर्ष में होते है 24 अवतारों के दर्शन

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 04:57 PM (IST)

 

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में अक्षय तृतीया पर प्राचीन केशवदेव मंदिर मल्लपुरा में ठाकुर के वर्ष में एक बार 24 अवतारों के दर्शन होते हैं। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सोहनलाल कातिब ने सोमवार को बताया कि अक्षय तृतीया मंगलवार को है। इस दिन ठाकुर को चन्दन स्नान कराया जाता है। सत्तू का भोग लगाया जाता है।

उन्होंने बताया कि इस दिन प्रात: साढ़े पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम चार बजे से रात साढ़े नौ बजे तक ठाकुर के सर्वांग दर्शन चंदन लेपन के साथ होते है। मथुरा के मशहूर द्वारिकाधीश मंदिर में तो इस दिन से एक प्रकार से ठाकुर की गर्मी की सेवा शुरू हो जाती है।

मंदिर के मुखिया सुदेर के अनुसार इस दिन से मंदिर में फुहार, पंखे, यमुना, नौका लीला, कुज्जा यानी ठाकुर को सुराही में पानी देना शुरू हो जाता है। इस दिन ठाकुर के सर्वांग पर चंदन लेप किया जाता है और इसी दिन से रायबेल के फूलबंगला भक्त की श्रद्धा के अनुरूप शुरू होते हैं।
 

Tamanna Bhardwaj