मथुरा: वायु गुणवत्ता की निगरानी के लिये ‘वायु निगरानी वैन'' का किया गया संचालन

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 06:11 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा स्थित मथुरा रिफाइनरी और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता की निगरानी और आकलन के लिए रिफाइनरी ने वायु निगरानी वैन का संचालन शुरू किया है।

मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं प्रभारी अरविन्द कुमार ने बताया कि पर्यावरण प्रभाव आकलन के दिशानिर्देशों के अनुसार, परियोजना स्थल के 10 किमी के भीतर पर्यावरण पर प्रभाव का आकलन किया जाना है। इसलिए इन दिशा निर्देशों के अनुरूप आधारभूत वायु गुणवत्ता के मूल्यांकन के लिए, शुरू में मथुरा रिफाइनरी के 10 किलोमीटर के दायरे में वार्षिक हवा की प्रबलता के अनुसार आठ निगरानी स्थानों की पहचान की गई है।

इस वैन के उद्घाटन के अवसर पर शुक्रवार को कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों के अनुसार पीएम 10, पीएम 2.5, एसओ 2 (सल्फर डाइऑक्साइड), एनओ2 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड), एनएच3 (अमोनिया),सी6एच6 (बेंजीन) का प्रत्येक स्थान पर आकलन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा।

 

 

Author

Moulshree Tripathi