‘भारत माता की जय’, दबाव में नहीं दिल से निकलनी चाहिए: रविशंकर प्रसाद

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2016 - 10:51 AM (IST)

मथुरा:  केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘भारत माता की जय’ कहना देश की परंपरा है। लेकिन यह दिल से निकलनी चाहिए। प्रसाद शनिवार को वृन्दावन में साध्वी रितंभरा के ‘वात्सल्य ग्राम’ में आयोजित नेत्र शिविर के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आए थे।

उन्होंने एक सवाल पर कहा कि देश में ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे तो महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद के समय भी लगते थे। ‘भारत माता की जय’ हृदय से निकलती है, किसी के दबाव में नहीं। भारत मातृभूमि है, पुण्यभूमि है और यही देश की परंपरा है।