मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर-मस्जिद विवाद हाईकोर्ट की दहलीज पर पहुंचा

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 06:06 PM (IST)

प्रयागराज: मथुरा स्थिति श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर-मस्जिद विवाद इलाहाबाद हाईकोर्ट की दहलीज पर पहुंच गया है। महक माहेश्वरी की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील ने मामले की याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की है। याचिका में जिस स्थान पर शाही ईदगाह मस्जिद बनाई है उसे हिंदुओं को देने की मांग की गई है ताकि उस जगह पर फिर से मन्दिर का निर्माण किया जा सके। याचिका के निपटारे तक जन्माष्टमी या सप्ताह के कुछ दिन ईदगाह मस्जिद के अंदर हिंदुओं को पूजा अर्चना की भी इजाज़त मांगी गई है। 

याचिका में मांग की गई है कि हाईकोर्ट सरकार को निर्देश दे कि अदालत की निगरानी में विवादित जगह की खुदाई की जाए और रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी जाए। याचिकाकर्ता का दावा है कि जिस जगह पर अभी ईदगाह मस्जिद है, उसी जगह कारागार है, जहां पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। 
 

Ajay kumar