मथुरा: सिंडिकेट बैंक की शाखा में निकला 6 फुट लंबा सांप, कर्मचारियों में मची खलबली

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 04:16 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के गांव रैपुरा जाट स्थित सिंडिकेट बैंक की शाखा में वाटर डिस्पेंसर के नीचे लगभग 6 फुट लंबा सांप पाया गया। सांप की सूचना से बैंक कर्मचारियों में खलबली मच गई। बैंक के शाखा प्रबंधक मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि सांप को सबसे पहले सफाई कर्मचारी ने काउंटर के पास देखा। वहां से कुछ देर बाद ही वह पानी के डिस्पेंसर के निकट पहुंच गया। उस समय बैंक में कर्मचारी और ग्राहक मौजूद थे, इसलिए तुरंत ही वाइल्डलाइफ एसओएस टीम से मदद मांगी गई।

उन्होंने बताया कि चुरमुरा गांव में स्थित ‘‘वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पॉन्स'' यूनिट के दो विशेषज्ञों ने मौके पर पहुंच कर सांप को सुरक्षित निकाला। उसे निगरानी में रखा गया है। सांप के पकड़े जाने के बाद बैंककर्मियों और ग्राहकों ने चैन की सांस ली। वन्यजीव संरक्षण परियोजना के निदेशक, बैजू राज एमवी ने कहा कि यह रैट स्नेक सांप था जो उत्तर भारत में पाया जाता है।
 

Anil Kapoor