मथुरा: भूख-प्यास से तड़प रहे स्कूलों में बंद हजारों गोवंश, अब तक 6 गायों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 03:01 PM (IST)

मथुरा: बेसहारा गौवंश की मुसीबत कम नहीं हो रही है। बेसहारा पशुओं को लेकर किसानों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। मथुरा में लगातार 4 दिन से सरकारी स्कूलों में बेसरहारा गोवंश को बंद किया जा रहा है। इससे जहां बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है, वहीं हजारों गायों को ना पानी मिल रहा है और ना ही चारा।

भीषण ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने से सैंकड़ों गाय बीमार हो गई हैं। मथुरा में अब तक 6 गायों की मौत भी हो चुकी है। इस पर ना प्रशासन सुध ले रहा है और ना ही गौरक्षक। रविवार को भी किसानों ने गौवंश को पकड़कर स्कूलों में बंद कर दिया।

खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाने वाले गोवंश को पकड़कर स्कूलों में बंद करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को भी मथुरा के मांट, नौहझील, राया और बलदेव क्षेत्र के किसानों ने जंगल में फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले पशुओं को पकड़कर गांव के स्कूलों में बंद कर दिया था।

Anil Kapoor