अवैध शराब की बिक्री करने वालों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, SI सहित पुलिसकर्मी घायल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 11:20 AM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सोमवार को पुलिस के एक दल पर तब हमला किया गया जब उसने जिले में अवैध शराब बिक्री में लिप्त कुछ लोगों को पकड़ने का प्रयास किया। अधिकारियों ने कहा कि यह घटना नगला साझा गांव में हुई, जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर ने बताया कि पुलिस का एक वाहन झड़प की सूचना पर मौके पर पहुंचा लेकिन वहां पर कुछ और ही मामला था। उन्होंने बताया कि इस हमले में घायल हुए 2 व्यक्तियों में एक सब-इंस्पेक्टर शामिल है। उन्होंने कहा कि पुलिस दल ने कुछ लोगों को शराब बेचते और अन्य लोगों को इसका सेवन करते पाया। उन्होंने बताया कि जब पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो उन पर हमला किया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और 3 आरोपियों को दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने कहा कि दोनों घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Content Writer

Anil Kapoor