मऊः आरोग्य सेतु एप से मिले 26 कोरोना संदिग्ध, नमूना लेने घर जाएगी मेडिकल टीम

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 06:13 PM (IST)

मऊः भय का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। फलस्वरुप प्रदेश के सभी जिले इसकी जद में आ गए हैं। ऐसे में संक्रमितों की संख्या यहां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार सभी लोगों से आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करने के लिए अपील कर रही है। मऊ में आज आरोग्य सेतु एप से 26 कोरोना संदिग्ध की सूची जिला प्रशासन को मिली है।

बता दें कि सूची में शामिल सभी के घरों से नमूना लेने के लिए आज मेडिकल टीम पहुंचेगी। जिले में अब तक 63 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें से कोरोना की चपेट में आकर एक की मौत हो चुकी है और 57 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। जनपद में अबतक 3260 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 2742 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है।

Author

Moulshree Tripathi