मऊ में फिर गरजा योगी का बुलडोजर: मुख्तार के करीबी गणेश मिश्रा की 60 करोड़ की अवैध कालोनी ध्वस्त

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 11:51 AM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश में माफियाओं पर योगी सरकार का शिकंजा लगातार जारी है। योगी सरकार के दोबारा सत्ता में आने से अपराधियों और माफियाओं में भय का माहौल है। इसी बीच पूर्व विधायक एवं माफिया डान मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश मिश्रा की अवैध कालोनी और प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया है।   

सूत्रों ने बताया कि मुख्तार अंसारी का करीबी गणेश मिश्रा द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति का निवेश कर प्रीति वकर्शीट इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्टर विजय कुमार आदि के नाम भूमि खरीद कर अवैध तरीके से अवैध कॉलोनी और प्लाटिंग की गई है जिसे ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि यह भूमि गाटा संख्या 163, 164 ,170 आदि कुल भूमि रकबा लगभग छह एकड़ भूमि पर किया गया है। भूमि का बाजार मूल्य लगभग 60 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। अवैध प्लाटिंग और कॉलोनी विकसित करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है जिनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है।      

नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर अधिशासी अधिकारी ,नगर पालिका तथा इंजीनियर विनियमित क्षेत्र की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static