मऊ: शादी का झांसा देकर दलित युवती से दुष्कर्म, धमकी देने वाला आरोपी फरार

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 03:34 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में एक दलित युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि गांव का ही एक युवक पिछले तीन से चार वर्षों से शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। युवती के मुताबिक जब उसने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी। इतना ही नहीं, जब पीड़िता आरोपी के घर पहुंची तो उसने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें:- नोएडा में रिटायर्ड अफसर को किया डिजिटल अरेस्ट, फिर CBI अधिकारी बन 1.70 करोड़ ठगे, धोखाधड़ी करने वाले 3 साइबर ठग गिरफ्तार

नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी को तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर उनसे एक करोड़ 70 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने ठगी की रकम में से 17 लाख 48 हजार रुपये को 'फ्रीज' करवाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static