भाजपा सांसद का बड़ा बयान, कहा- राजनीतिक मंच पर भाषण व तकरीर करने वाले मौलाना हुए बेरोजगार

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 06:32 PM (IST)

गोण्डा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद एवं भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह नें गुरुवार को तुष्टिकरण की राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीतिक मंच पर भाषण व तकरीर करने वाले मौलाना 2014 के बाद बेरोजगार नजर आने लगे है । कैसरगंज के सांसद ने गुरुवार को कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छा जाने के बाद विपक्षी दलों के मंच पर मौलाना भाषण कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है।  उन्होंने कहा कि राजनीतिक मंच पर भाषण व तकरीर करने वाले मौलाना बेरोजगार नजर आने लगे है।  उन्होंने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल मुस्लिमों को केवल अपने वोट के लिये इस्तेमाल करने की कोशिश करते है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास के स्लोगन पर काम कर रही है।  मुस्लिम समाज के लोगों से भाजपा को अपनाने की अपील की।  सिंह ने कहा कि मोदी-योगी सरकार बिना किसी जाति धर्म पंथ का भेदभाव किये बिना सभी तबकों के लिये विकास कार्य कर रही हैं। उन्होने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गैर जिम्मेदार करार दिया जबकि एआईएमआईएम अध्यक्ष एवं हैदराबाद के सांसद असदउद्दीन ओवैसी के कथन कि मुसलमानों को राजनीतिक दल ‘यूज एण्ड थ्रो' समझते है,सही बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static