मौलाना फिरंगी महली ने की दवा कारोबारियों से अपील, कहा- एक दिन दुनिया से सभी को जाना है.. न करें ब्लैक मार्केटिंग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 03:26 PM (IST)

लखनऊ: चीन से निकले जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा गहराता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। ऐसे में सुन्नी धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी फिरंगी महली का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने दवाओं कारोबारियों से विशेष अपील की है।

उन्होंने कहा कि कोविड 19 के चलते सभी अस्पताल भरे हुए हैं। लोग बड़ी तादाद में मर रहे हैं ऐसे में लोगों व कारोबारियों से अपील है की ब्लैक मार्केटिंग न करें दवा-ऑक्सीजन सिलेंडर के दामों को मत बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि एक दिन सभी को इस दुनिया से जाना है, इसलिए बेईमानी न करें सभी लोग अपने पड़ोसियों का ख्याल रखें।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi