खत्म हुआ मौलाना जवाद का धरना, UP में सोशल डिस्टेंस के साथ मनाया जाएगा मोहर्रम

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 11:09 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण का तेजी से पांव पसारता जा रहा है। ऐसे में योगी सरकार ने किसी भी तरह के धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दिया है। वहीं मोहर्रम पर घरों में ताजिया रखने के साथ ही आजादारी पर भी रोक लगा दी। जिसे लेकर मुस्लिमों के धर्मगुरू मौलाना कल्बे जवाद लखनऊ के इमामबाड़ा में धरना प्रदर्शन किया। योगी सरकार ने उनकी मांगों को मंजूर कर लिया है।

बता दें कि धरने पर बैठे मौलाना कल्बे जवाद की मांगें मानते हुए योगी सरकार ने यूपी के सभी जिलों के लिए नया आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार घरों में ताजिया रखने और अजादारी पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। इसके अलावा सरकार ने सभी जिलों के उलेमाओं के फोन नंबर की लिस्ट मांगी है। इस दौरान उलेमाओं को 24x7 कभी भी किसी भी समस्या के लिए कॉल की जा सकती है।

इस बाबत मौलाना ने कहा कि योगी सरकार ने घरों में ताजिया रखने की इजाजत दे दी है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मजलिसों का आयोजन भी हो सकेगा। मौलाना द्वारा धरना खत्म किए जाने के बाद बाकी लोग भी अपने घर जाने के लिए वापस लौट गए।

 

Moulshree Tripathi