मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने इबादतगाहों को खोलने के लिए CM योगी को लिखा पत्र

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 05:13 PM (IST)

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लागू किया गया लॉकडाउन-4 31 मई को समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सशर्त इबादतगाहों को खोलने की मांग की है।
PunjabKesari
बता दें कि फिरंगी महली ने पत्र में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जो भी सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई उसको फॉलो किया गया और आगे भी किया जाएगा। इसलिए सशर्त 1 से जून से सरकार इबादतगाहों को खोलने की परमिशन दे।

उन्होंने कहा कि इबादतगाहों में जो भी आयेगा वह मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेगा। लंबे अरसे से बंद इबादतगाहों की वजह से लोग इबादतगाह में इबादत नहीं कर पा रहे। जिस प्रकार से सरकार ने ट्रांसपोर्ट, मार्केट अन्य चीजों को नियमानुसार खोलने की इजाज़त दी है उसी प्रकार इबादतगाहों को खोलने की परमिशन दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static