भागवा छात्रों के गुट में ​'​अल्लाह हू अकबर​'​ ​​चिल्लाने वाली छात्रा को 5 लाख रुपये इनाम देगी जमीयत उलेमा ए हिन्द

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 06:02 PM (IST)

सहारनपुर: कर्नाटक के महात्मा गांधी कॉलेज उडुपी में भागवा छात्रों के गुट में ​'​अल्लाह हू अकबर​'​ ​​चिल्लाने पर हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में देवबंद में जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने इस मामले में एक सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। मौलाना महमूद मदनी जमीयत उलमा-ए-हिंद ने हिजाब पर रोक का विरोध करने वाली छात्रा को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि  छात्रा बीबी मुस्कान खान द्वारा हिजाब पर रोक का विरोध करने वालों का डटकर मुकाबला किया है। उन्होंने छात्रा को बहादुर बताते हुए उसे पांच लाख रुपये का इनाम दिए जाने का ऐलान किया है। जिसमें मौलाना मदनी सरकार से यह मांग भी कर रहे हैं कि धार्मिक अधिकारों का विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।



बता दें कि कर्नाटक के महात्मा गांधी कॉलेज उडुपी में छात्र हिजाब और भगवा शॉल पहनकर कॉलेजों में आ रहे हैं। जिसे लेकर सरकार ने एक आदेश पारित कर दिया। सरकार के आदेश के मुताबिक सभी छात्रों को यूनिफॉर्म के के आदेश का पालन करना चाहिए। वहीं   हिंदू छात्र इस बात पर अड़े हैं कि जब तक हिजाब की अनुमति दी जाएगी, वे भगवा शॉल पहनकर आएंगे। जिसे लेकर  हिजाब पहनकर आए मुस्लिम छात्राओं ने कहा है कि उन्हें राज्य सरकार के आदेश की परवाह नहीं है और वे इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट के निर्देश का पालन करेंगे।

Content Writer

Ramkesh