'केतकी सिंह का बयान नासमझी, नादानी और अज्ञानता को दिखाता है', मौलाना शहाबुद्दीन का BJP विधायक पर पलटवार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 05:49 PM (IST)

बरेली (जावेद खान) : अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बलिया से भाजपा विधायक केतकी सिंह पर पलटवार किया है। भाजपा विधायक पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में मुसलमानों के लिए नफरत भरी है। अपनी अज्ञानता के चलते केतकी सिंह ने बेतुका बयान दिया है।
'केतकी सिंह का बयान नसमझी, नादानी और अज्ञानता को दिखाता है'
दरअसल बलिया विधायक केतकी सिंह ने कहा था कि मुसलमानों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग वार्ड बनाना चाहिए। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि केतकी सिंह का बयान बेहद निंदनीय है। इस देश में चंद दिनों से लोगों को नफरत भरे बयान देने की आदत पड़ गई है। केतकी सिंह का ये बयान उनकी नसमझी, नादानी और अज्ञानता को दिखाता है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आगे कहा कि अस्पताल को हिंदू-मुस्लिम में बांटा जाएगा तो फिर बेसिक शिक्षा के स्कूल, माध्यमिक शिक्षा के कालेज और उच्च शिक्षा के विश्व विद्यालयों में भी अलग-अलग बंटवारा करना पड़ेगा। ये सिलसिला इतना लंबा होगा जो संभलने वाला नहीं।
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि बहुत सारे मुस्लिम और इसाई देश हैं, जहां पर कोई भेद भाव नहीं होता। भारत में भी किसी को इस तरह की भेदभाव फैलाने की अनुमति नहीं है। विधायक की बातों से जाहिर होता है कि उनके दिलो-दिमाग में मुसलमानों के खिलाफ बहुत नफरत भरी हुई है। जबकि वो सबकी विधायक हैं, किसी एक संप्रदाय की नहीं। उनको सदभाव और भाईचारे की बात करनी चाहिए।