मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान भाजपा में शामिल, बोलीं- PM मोदी पर है भरोसा

punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 06:22 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है। अभी हाल ही में  कांग्रेस को अपना समर्थन देने का ऐलान करने वाले मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस दौरान उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को खत्म किया है।  इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रही हूं।  उन्होंने मुस्लिम महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा में ही आप का हित है। जो आप की आवाज उठा रही है। वहीं आज बीजेपी में आज अन्य दलों से आए 21 लोग शामिल हुए। इसमें कई दिग्गज नेता हैं। सभी को लखनऊ में सदस्यता दिलाई गई।  निदा खान ने कहा मेरे ससुर चाहे जो कहें ये मेरा व्यक्तिगत फैसला है।

बता दें कि हजरत बरेली शरीफ के मौलाना तौकीर रजा खान हाल ही में विवादों में घिरे हुए हैं। पहले बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों को उन्होंने शहीद करार दे दिया। वहीं उनकी बहू निदा  गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि  बहू पढ़ना चाहती थी, उसे एग्जाम सेंटर से उठवा लिया गया। विरोध करने पर तीन तलाक की धमकी दी गई। उनसे तौकीर रजा ने यह तक कहा कि खिलाफ बोलोगी तो फतवा जारी करा देंगे। फिर भी हमने हिम्मत नहीं हारी अपनी लड़ाई जारी रखी।  उन्होंने कहा कि भाजपा में मुझे न्याय की उम्मीद है। 

Content Writer

Ramkesh