कासगंज जा रहे थे IMC अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा, पुलिस ने लिया हिरासत में

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2018 - 08:56 AM (IST)

लखनऊ: कासगंज जाने के लिए निकले आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान तौकीर रजा ने मामले की उच्चस्तरीय जांच किए जाने की मांग की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा 2019 का चुनाव जीतने के लिए पूरे देश में हिन्दू-मुस्लिम दंगे करवाना चाहती है।

तौकीर ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार प्रवीण तोगड़िया की हत्या करवाकर पूरे देश में दंगा करवाना चाहती थी। हिरासत में पुलिस लाइन लाए गए तौकीर रजा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

दरअसल तौकीर रजा ने 2 दिन पहले ऐलान किया था कि वह 1 फरवरी को कासगंज जाएंगे। इस दौरान वह मृतक चंदन गुप्ता के परिजनों के साथ ही घायलों के परिजनों से भी मिलेंगे। तौकीर चंदन गुप्ता के परिवार के लिए 1 लाख का चैक और 2 घायलों के लिए 50-50 हजार के चैक लेकर जा रहे थे।

बता दें कि इससे पहले आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने राष्ट्रगान पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट और सरकार को मिलकर नया राष्ट्रगान बनाना चाहिए। हालांकि तौकीर रजा ने हज सबसिडी और 3 तलाक के मुद्दे पर मोदी सरकार की सराहना की।