माघ मेले में महायज्ञ ना होने की वजह से अनशन पर बैठे मौनी बाबा, लगाया ये आरोप

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 11:57 AM (IST)

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में लगे माघ मेले में अमेठी से आए मौनी बाबा अनशन पर बैठ गए हैं। मौनी बाबा का आरोप है कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब 30 वर्षों में मेला क्षेत्र में वो महायज्ञ न कर रहे हो। उन्होंने मेला प्राधिकरण पर आरोप लगाया है कि इस बार उनको जानबूझकर के पर्याप्त जमीन जमीन नहीं दी गई है। जिसकी वजह से वह महायज्ञ नहीं कर पा रहे हैं। 6 सालों में उनको लगातार मेला क्षेत्र में जमीन दी जाती थी, लेकिन इस बार उनको आश्वासन देने के बाद भी पर्याप्त जमीन नहीं दी गई। कोरोना महामारी को दूर करने के लिए भी महायज्ञ जरूरी है। मौनी बाबा ने कहा कि अब तक जिन जिन मुद्दों पर उन्होंने महायज्ञ किया है उन सभी मुद्दों के परिणाम सकारात्मक साबित हुए है।
PunjabKesari
अमेठी से आए मौनी बाबा पिछले 30 सालों से हर माघ मेला और कुंभ मेले में अपने शिविर में महा यज्ञ करते आ रहे हैं, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए मोनी बाबा ने अब तक चार करोड़ 28 लाख दीपक भी जला चुके हैं। मोनी बाबा ने महायज्ञ ना होने की वजह से कहा है कि अगर इस बार महायज्ञ नहीं होगा तो देश और प्रदेश की मौजूदा सरकार को दुष्परिणाम से भी गुज़रना हो सकता है। हर साल मोनी बाबा को सरकार मेला प्रशासन पर्याप्त जमीन मुहैया कराती है। जिससे वह 11 कुंड बनाकर के हवन पूजन और महायज्ञ करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने मेला प्रशासन पर आरोप लगाया है और उनके खिलाफ जानबूझ कर सोची समझी साजिश की बात की है। जिस जगह मोनी बाबा रह रहे उसके बाहर उन्होंने एक बड़ा सा बोर्ड भी लगाया है, जिसमें महायज्ञ ना होने की वजह से दुष्परिणामों को बताया गया है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static